ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है ।
संवाददाता उ.प्र. बरेली:- बरेली के देवचरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती चाचा को पहुंचाने जा रहे बाइक सवार दो दोस्तों को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया इससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
हादसा सोमवार रात आठ बजे देवचरा-बल्लिया मार्ग पर हुआ।
भमोरा थाना क्षेत्र के गांव डपटा श्यामपुर निवासी अभिषेक श्रीवास्तव (22) के चाचा छोटे लाल देवचरा के एक अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार रात अभिषेक अपने दोस्त बल्लिया निवासी सुभाष (24) के साथ बाइक से अपने चाचा को खाना पहुंचाने जा रहे थे।
रास्ते में देवचरा-बल्लिया मार्ग पर गांव बिछुरइया मोड़ के पास इनको ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया पहिया ऊपर से गुजरने के कारण दोनों की मौके पर मौत हो गई।
कंपटीशन की तैयारी कर रहे थे दोनों
अभिषेक के भाई नितिन ने बताया कि अभिषेक बीएस पास करने के बाद कंपटीशन की तैयारी कर रहे थे। सुभाष ने भी बीएससी किया था,वह टेलरिंग के काम करने के साथ कंपटीशन और सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे।
सुभाष दो भाइयों में छोटे थे, दोनों ने पुलिस भर्ती परीक्षा में भी हिस्सा लिया था, लेकिन बाद में परीक्षा रद्द हो गई थी।
पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है, हादसे की सूचना मिलने के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मच गया।
देर रात दोनों के परिवार वालों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण भी जिला अस्पताल पहुंच गए।
पुलिस ट्रैक्टर-चालक की पहचान कर रही है। अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है।