संवाददाता (उ.प्र.) मथुरा:- 26 अप्रैल को मतदान होना है। मतदान कर्मियों और पोलिंग पार्टियों की 25 अप्रैल की सुबह से ही हाईवे स्थित मंडी स्थल से रवानगी शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय और पुलिस व प्रशासन की टीम इनकी रवानगी में लगी है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगानंद पांडेय ने बताया कि जिले में 2128 पोलिंग पार्टियां लोकसभा चुनाव कराएंगी। प्रत्येक पार्टी में एक पीठासीन और एक पी-1, एक पी-2, एक पी-3 रहेंगे। पहली बार निर्वाचन आयोग की ओर से पोलिंग पार्टियों की सामग्री के लिए बैग उपलब्ध कराए गए हैं।
दूसरे गांव में पोलिंग बूथ के चलते मतदान से दूरी
नौहझील क्षेत्र के गांव सिंगौनी में गुरुवार दोपहर हुई पंचायत में ग्रामीणों ने गांव के पोलिंग बूथ को दो किलोमीटर दूर मडुआका में बनाए जाने पर चुनाव से दूर रहने की बात कही है। वहीं ग्राम प्रधान सिंगौनी पवन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने पंचायत कर फैसला लिया है कि जब तक गांव सिंगौनी में पोलिंग बूथ नहीं बनेगा ग्रामीण चुनाव से दूरी बनाए रहेंगे। पंचायत में सुकवीर सिंह, गजेन्द्र सिंह, कृष्ण गोपाल, देशराज, जगदीश, महावीर, सुभाष,चंदन, मौहर पाल, नंदकिशोर,केहर सिंह, सुरेश, राजकुमार, सोनपाल, जगवीर सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।