संवाददाता (उ.प्र.) अलीगढ़: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान अलीगढ़ जिले में होने जा रहा है। इसके लिए पुलिस स्तर से सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और फोर्स को पूरी कमान सौंप दी गई है।
एडीजी जोन ने ब्रीफ मीटिंग के बाद फोर्स को रवाना किया और साफ हिदायत दी गई कि किसी भी गड़बड़ी करने वाले से हर स्तर की सख्ती से निपटना है।
पुलिस फोर्स को रवाना करने के लिए 24 अप्रैल को नुमाइश मैदान में ब्रीफ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान एडीजी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ, आईजी शलभ माथुर, डीएम विशाख जी, एसएसपी संजीव सुमन आदि अधिकारियों ने फोर्स को संबोधित किया। पांच विधानसभा क्षेत्रों के लोकसभा क्षेत्र में 15 हजार से अधिक जवान चुनाव कराने के लिए मौजूद रहे। इन सभी को बताया गया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर कोई कमजोरी नहीं रखनी है। हर स्तर पर सख्ती बरतनी है। चुनाव हर कीमत पर शांतिपूर्वक होना चाहिए।
इस दौरान जोनल, सेक्टर प्रभारी, कमांडेंट स्तर के अधिकारी, राजपत्रित अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए। इस मौके पर बूथ वार ड्यूटी समझाई गई और जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। तय किया गया कि शहर के सभी बूथों पर पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बल मौजूद रहेगा, जबकि अन्य क्षेत्र में तीन बूथ वाले व संवेदनशील श्रेणी वाले मतदान केंद्र पर पैरामिलिट्री और पुलिस रहेगी। इस मौके पर एसपी देहात पलाश बंसल, एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेशचंद उत्तम आदि अधिकारी मौजूद रहे।
ये किए गए हैं इंतजाम
- 30 कंपनी अर्द्धसैनिक बल लोकसभा क्षेत्र में लगाया
- 6 कंपनी पीएसी भी लोकसभा क्षेत्र में तैनात की गई है
- 800 इंस्पेक्टर-दरोगा भी इस क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी में हैं
- 5500 सिपाही व 3500 होमगार्ड किए गए हैं यहां तैनात
- 15000 से अधिक कुल फोर्स इस क्षेत्र में लगाई गई है
ये भी है व्यवस्था
- 15 एनपीआर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
- 32 कुल कैमरे पूरी राज्य सीमा पर लगाए
- 2 स्तरीय चेकिंग हरियाणा में यूपी प्रवेश पर
- 2 स्तरीय चेकिंग यूपी में हरियाणा से आने पर
- 32 किमी राज्य सीमा पर है ये पूरी व्यवस्था
- 26 खुराफातियों को सर्विलांस पर लिया गया
- 125 खुराफातियों को चुनाव में रेडकार्ड जारी
ये है तैनाती व्यवस्था
- 218 संवेदनशील बूथों पर पैरामिलिट्री
- 3 बूथों से अधिक वाले केंद्र पर पैरामिलिट्री