सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव चुनाव आयोग का सख्त दिशा निर्देश
संवादाता (उ.प्र.) लखनऊ :- लोकसभा चुनाव 2024 में सरकार कर्मचारियों की ड्यूटी को लेकर निर्देश जारी किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय ने ये निर्देश जारी किया है.।
निर्देश में कहा गया है कि पति-पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं तो दोनों चुनाव में ड्यूटी नहीं करेंगे, उनमें से किसी एक की ही लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगेगी।
इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रार्थना पत्र देना होगा और इस आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी ही दंपत्तियों में से किसी एक को ड्यूटी से मुक्त करने का फैसला लेंगे।
चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश के कार्यालय के अनुसार, यदि पति/पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं तो उनकी समस्या को देखते हुए दोनों में से किसी एक को प्रार्थना पत्र के आधार पर चुनाव ड्यूटी से मुक्ति किए जाने के बारे में पहले की तरह समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी/सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किए जाने का अनुरोध किया गया है।
चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश ने अपने निर्देश की इस कॉपी को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन, मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ और यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन को भेजी है.
7 चरणों में होगा चुनाव
इस बार देशभर में 7 फेजों में चुनाव होंगे और 4 जून, 2024 को मतगणना की जाएगी. यह भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाला आम चुनाव होगा, जो 44 दिन तक चलेगा. ।
बता दें कि बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां की 80 सीटों के लिए 7 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण (19 अप्रैल) में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत की सीटों पर वोटिंग होगी।