मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में लोकसभा चुनाव संचालन समिति के साथ अहम बैठक
संवादाता (उ.प्र.) वाराणसी :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनी दौरे पर बुधवार दोपहर बाद काशी आ रहे हैं।
वह भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में लोकसभा चुनाव संचालन समिति के साथ बैठक करेंगे।
इसमें कोर कमेटी के सदस्यों के अलावा जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय पदाधिकारी शामिल रहेंगे।
लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी होने के बाद मुख्यमंत्री पहली बार वाराणसी संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं।
प्रोटोकॉल के मुताबिक सीएम दोपहर बाद तीन बजे आगरा से राजकीय विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
यहां से सीधे वह रोहनियां स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय आएंगे।
यहां करीब घंटेभर लोकसभा चुनाव संचालन समिति के साथ अब तक की तैयारियों पर चर्चा करेंगे साथ ही पार्टी के कार्यक्रमों व अभियानों की प्रगति जानेंगे।
बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी, जिला व महानगर प्रभारी, लोकसभा चुनाव प्रभारी, लोकसभा संयोजक, महापौर, मंत्री, विधायक, काशी क्षेत्रीय अध्यक्ष व महामंत्री, जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष आदि की मौजूदगी होगी।
बैठक के बाद योगी सर्किट हाउस पहुंचेंगे ,यहां तीस मिनट विश्राम के बाद वह श्रीकाशी विश्वनाथ व कालभैरव मंदिर जाएंगे।
दर्शन-पूजन के बाद गर्मी से बचाव के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लेंगे। सीएम सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।