टिकट की आस में अपनी पुरानी पार्टी छोड़ नई पार्टी में शामिल हो रहे हैं। नेताजी
संवादाता (उ.प्र.) प्रयागराज :- लोकसभा चुनावों में नेताओं के इधर से इधर कूदने के सिलसिला जारी है।
ताजा मामला उत्तर प्रदेश से जुड़ा है।
यहां पूर्व कैबिनेट मंत्री उज्जवल रमण सिंह समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं।
कांग्रेस ने उन्हें इलाहाबाद लोकसभा सीट से टिकट देने की बात कही है।
उज्जवल रमण सिंह मंगलवार को सपा की साइकिल से उतकर कांग्रेस का हाथ थामेंगे।
उज्जवल रमण समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंवर रेवती रमण सिंह के बेटे हैं।
उज्जवल रमण सिंह इलाहाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे। कांग्रेस पार्टी ने इलाहाबाद सीट पर उज्जवल रमण सिंह का नाम तय कर लिया है।
सदस्यता लेने के बाद औपचारिक तौर पर उज्जवल रमण की उम्मीदवारी का भी ऐलान कर दिया जाएगा, लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी।
उज्जवल रमण सिंह मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री रहे हैं।
वे 2004 और 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे।
उज्जवल करछना से विधायक रहे हैं।
इलाहाबाद लोकसभा सीट से दो बार सांसद भी चुने गए
उधर, उज्जवल के पिता रेवती रमण ने कहा है कि वे समाजवादी पार्टी में ही रहेंगे।
वे कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे ,हालांकि, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन होने कारण वे उज्जवल सिंह का चुनाव प्रचार करते रहेंगे।
बता दें कि रेवती रमण करछना विधानसभा सीट से 8 बार विधायक रह चुके हैं।
इलाहाबाद लोकसभा सीट से दो बार सांसद भी चुने गए , वे राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं।
इलाहाबाद सीट पर रेवती रमण ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को परास्त किया था।
लोकसभा सीट पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे
कुंभ नगरी इलाहाबाद (प्रयागराज) लोकसभा सीट पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे, बीजेपी ने अभी इस सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी का लगभग ऐलान हो जाने पर बीजेपी इस सीट पर गंभीरता से विचार कर रही है।
क्योंकि इस सीट पर रेवती रमण का काफी प्रभाव है और रेवती रमण बीजेपी के कद्दावर नेता मुरली मनोहर जोशी को 2004 के चुनाव में हरा चुके हैं।
इलाहाबाद लोकसभा सीट पर वर्तमान में रीता बहुगुणा जोशी सांसद हैं।
उन्होंने समाजवादी पार्टी के राजेंद्र सिंह पटेल को पराजित किया था।
, इससे पहले 2014 के चुनाव में बीजेपी के श्यामा प्रसाद गुप्ता सांसद थे।
बीजेपी यहां से लगातार तीसरी बार जीतने के इरादे से चुनाव मैदान में उतर रही है।