होली के ही दिन जिला कलेक्टर के आवास में भी होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन
संवादाता (म.प्र.) मऊगंज :- नवीन जिला मऊगंज होली के दिन भी रहा बेरंग नहीं दिखा जनता के अंदर उत्साह मऊगंज जिले में शांतिपूर्वक होली कार्यक्रम सम्पन्न करने के हर -जगह तैनात थी पुलिस
मऊगंज जिले के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया
मऊगंज जिले के पुलिस अधीक्षक वीरेन जैन के निर्देशानुसार मऊगंज जिले में होली शांतिपूर्वक मनाने के लिए हर चौराहे हर गली में पुलिस रही तैनात अपराधी किस्म के लोग पुलिस के डर से नही निकले बाहर वाहन चलाने वाले को भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही थी।
मऊगंज में इस तरह कोई घटना नही हुई जिससे लोगो को परेशानी उठानी पड़े।
कलेक्टर आवास में भी होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव द्वारा अपनी आवास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है , इसमें मऊगंज न्यायालय के माननीय न्यायाधीश गण पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन एसपी अनुराग कुमार पांडे एसडीएम विजय कुमार पांडे एसडीओपी अंकिता सुल्या तहसीलदार सौरभ मरावी थाना प्रभारी एसके द्विवेदी इस दौरान सभी गणमान्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और गले लगाकर होली की बधाई एक दुसरे को दिए।