मरने का मृत्यु प्रमाण पत्र हुआ जारी, लाखों की हुई ठगी साहब मैं जिंदा हूं…’, अपने जिंदा होने का सबूत लेकर थाने पहुंची महिला,
संवादाता (म.प्र.) जबलपुर :–जबलपुर के अन्तर्गत आधारताल थाना में एक ऐसा मामला है जिससे सब चकाचौंध होंगे एक महिला अपने जिन्दा होने का प्रमाण पत्र लेकर पहुंची थाने जाने विस्तार से आखिर क्यों हुआ ऐसा
बताते चलें महिला थाने पहुंची और कहां साहब मैं जिंदा हूं…’, अपने जिंदा होने का सबूत लेकर थाने पहुंची और महिला के साथ घटित आपबीती सुनाई और कहां हम जिन्दा है साहब लेकिन मेरा फर्ज़ी तरह से मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किया गया है ।
साथ में दो लाख 6 हजार रूपए की धोखाधड़ी भी किया गया है जिससे महिला तत्काल जानकारी होते ही अपने जिन्दा होने के प्रमाण पत्र के साथ थाने पहुंची और सुनाई अपनी आपबीती ।
फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनाकर गिरोह लगा चुका है करोड़ों का चूना जांच में पता चला है कि अब तक गिरोह के लोगों ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के सहारे शासन को एक करोड़ से ज्यादा का चूना लगा चुके हैं.।
यही नहीं आरोपियों ने पैसा कमाने के चक्कर में अब तक 31 जिंदा लोगों के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर एक करोड रुपए से ज्यादा की राशि निकाल चुके हैं.।
पुलिस को अंदेशा है कि अधारताल थाने शिकायत लेकर पहुंची महिला भी इस गिरोह का शिकार हुई है. लिहाज़ा पुलिस उस एंगल को जोड़कर भी जांच कर रही है.।
जानकारी के मुताबिक इससे पहले पुलिस ने किया था गिरोह का पर्दाफाश इसके पहले जबलपुर एसपी आदित्य आदित्य प्रताप सिंह ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था.।
हालांकि पुलिस ने गिरोह के तीन लोगों के पास से 40 फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र भी जब्त किए थे. जिनके जरिए लाखों रुपए की ठगी की गई थी. ।
बताया जा रहा है कि गिरोह के लोग फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर शासन को चूना लगा रहे थे.