
20240317 200629
मौसम विभाग ने किया अलर्ट रीवा सीधी सतना मऊगंज समेत के इन जिलों में 20 मार्च तक चेतावनी, 3 दिन तक ख़राब हो सकती है स्थिति
मौसम पूर्वानुमान :- मध्य प्रदेश में 4 दिन तक मौसम खराब रहेगा मध्यप्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक डिंडोरी, छिंदवाड़ा, मंडला और पांढुर्ना जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है।
नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-उज्जैन संभाग में भी बादल छा सकते हैं।
इसके अलावा बालाघाट, मंडला, कटनी, डिंडोरी, अपूपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांडुर्ना, सिवनी, मंडला, बैतूल, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, सागरपुर, सागरपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मैहर, रीवा, नर्मदापुरम, रायसेन, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
मंगलवार 19 मार्च को भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश हो सकती है, जबकि डिंडौरी, जबलपुर, पांडुर्ना, सिवनी और मंडला जिलों में ओले गिरने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण 20 मार्च तक राज्य के मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा।
इस अवधि में जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने तथा रीवा, सागर, नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है।
जबलपुर, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में भी ओले गिरने की संभावना है, इस बेमौसम बारिश से गेहूं, सरसों, चना जैसी फसलों को नुकसान हो सकता है.।
इन जिलों में रविवार से मंगलवार तक बारिश की चेतावनी आज भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बादल छाये रहने तथा जबलपुर एवं शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है।
डिंडोरी, छिंदवाड़ा और मंडला जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है।
दौरान आंधी और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है।
सोमवार को नर्मदापुरम, शहडोल और सागर संभाग के साथ ही पांडुरना, मंडला और डिंडोरी जिलों में रुक-रुक कर बारिश होगी।
क्या है मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान?
वर्तमान में उत्तरी ओडिशा के ऊपर ऊपरी हवा में एक चक्रवात बना हुआ है।
इस चक्रवात के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ से लेकर विदर्भ तक एक ट्रफ बना हुआ है, जिसके कारण दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के साथ अरब सागर से नमी आ रही है।
इन सभी मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से अगले 4 दिनों तक जबलपुर, भोपाल, रीवा, सागर, शहडोल जिलों सहित नर्मदापुरम संभाग में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
इस समय करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है ।