दिल्ली में भर्ती कर कराया गया ऑपरेशन, डॉक्टरों ने फिर जोड़ा अंग; घर लौटने के बाद दोबारा बिगड़ी तबीयत, मानसिक तनाव या पहचान की उलझन से जुड़ा मामला
ब्यूरो- शिवशंकर त्रिपाठी
सादिका पवित्र – प्रतापगढ़। – जिले के कुंडा तहसील क्षेत्र के हथिगवां थाना इलाके से एक चौंकाने वाला और विचलित करने वाला मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले चार बच्चों के पिता ने लड़की बनने की चाहत में अपना निजी अंग काट लिया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, युवक करीब 15 दिन पहले नौकरी की तलाश में दिल्ली गया था। वहां वह अपने दोस्तों के साथ रह रहा था और रोजगार की खोज कर रहा था। इसी दौरान 31 अक्तूबर को उसने अचानक आत्मघाती कदम उठाते हुए अपने निजी अंग पर धारदार वस्तु से वार कर लिया।
घटना के बाद उसके साथियों ने उसे तुरंत मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने तत्काल सर्जरी कर युवक की जान बचाई और इलाज के बाद स्थिति में सुधार होने पर उसे घर भेज दिया।
बीते गुरुवार को घर लौटने के बाद युवक की तबीयत अचानक फिर बिगड़ गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे सीएचसी कुंडा में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने इलाज के बाद बताया कि अब युवक खतरे से बाहर है, हालांकि वह मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रहा था।
डॉ. विवेक यादव, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, कुंडा सीएचसी ने बताया —
“युवक की हालत गंभीर थी, लेकिन इलाज के दौरान उसका निजी अंग फिर से जोड़ दिया गया है। वह मानसिक तनाव या भ्रम की स्थिति में लग रहा था।”
गांव में इस घटना की चर्चा हर ओर है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक कुछ समय से मानसिक तनाव और पहचान को लेकर उलझन में था। उसने कई बार खुद को लड़की जैसा महसूस करने की बातें कही थीं।
कुंडा सीओ अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि फिलहाल घटना की जानकारी ली जा रही है। परिजन और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
