ब्यूरो रवि शंकर गुप्ता
सादिका पवित्र – करछना प्रयागराज- करछना भडेवरा बाजार में बेकाबू ट्रैक्टर दुकानदारों और ग्राहकों को रौंदता चला गया; हादसे के बाद भगदड़, चीख-पुकार और टूटे ठेले बने दहशत का मंजर
प्रयागराज के करछना में दर्दनाक हादसा, सब्जी मंडी में घुसा बेकाबू ट्रैक्टर-
प्रयागराज के करछना इलाके के भडेवरा बाजार में गुरुवार शाम करीब सात बजे उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सीधे सब्जी मंडी में जा घुसा। कुछ ही पलों में ठेले पलट गए, दुकानें टूट गईं और लोग चीखते-चिल्लाते इधर-उधर भागने लगे। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा-
गुरुवार शाम बाजार में हमेशा की तरह सब्जियों की दुकानें सजी थीं। खरीदारों की भीड़ थी, दुकानदार आवाज लगाकर ग्राहकों को बुला रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहा एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधे बाजार की तरफ मुड़ गया। ट्रैक्टर दुकानों और ठेलों को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया, जिससे चारों ओर भगदड़ मच गई। लोगों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
एक की मौत, तीन गंभीर घायल
हादसे में 25 वर्षीय बृजेश सोनकर पुत्र राकेश सोनकर निवासी मड़वा की मौके पर ही मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल तीन लोगों में शामिल हैं –
अजय सोनकर, पुत्र बबलू सोनकर, निवासी मड़वा
रामू ओझा, ऑटो चालक
गिरधारी लाल, निवासी भुंडा
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से करछना सीएचसी भेजा गया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर किया गया।
ट्रैक्टर खंभे से टकराकर रुका, चालक फरार-
चश्मदीदों के मुताबिक, ट्रैक्टर सब्जी मंडी में दुकानों और ठेलों को कुचलता हुआ आगे बढ़ा और कुछ दूरी पर जाकर एक खंभे से टकराकर रुका। इसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल या चालक की लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है।
राहत-बचाव में जुटी पुलिस, बाजार में जाम जैसी स्थिति
सूचना मिलते ही करछना थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और बाजार में फैले जाम जैसी स्थिति को नियंत्रित किया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए बाजार में अफरातफरी मच गई थी।
घटना के बाद सन्नाटा, बिखरी सब्जियां और टूटी दुकानें
हादसे के बाद का नजारा दिल दहला देने वाला था। सड़क पर सब्जियों की टोकरियां बिखरी थीं, ठेले पलटे पड़े थे और कई दुकानें पूरी तरह टूट चुकी थीं। जिन दुकानदारों की रोजी-रोटी इन्हीं ठेलों पर टिकी थी, वे अब गहरी मायूसी में हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और घायलों के बेहतर इलाज की मांग की है।
