पचदेवरा गांव के पास सड़क किनारे लहूलुहान मिला था शव, दिल्ली से लौटते वक्त हुआ हादसा — करछना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, वाहन की तलाश जारी
ब्यूरो रवि शंकर गुप्ता
सादिका पवित्र – प्रयागराज। -प्रयागराज–मीरजापुर मार्ग पर गुरुवार भोर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मजदूर की जान चली गई। कोरांव थाना क्षेत्र के देवघाट नई बस्ती निवासी 54 वर्षीय धर्मपाल पुत्र मुन्नीलाल को अज्ञात वाहन ने पचदेवरा गांव के पास टक्कर मार दी। हादसे के बाद वह सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। करछना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दिल्ली मजदूरी के लिए निकला था, लेकिन लौट आया घर-
परिजनों ने बताया कि धर्मपाल बुधवार को बगल के गांव के ठेकेदार और तीन अन्य मजदूरों के साथ दिल्ली मजदूरी के लिए निकले थे। सभी लोग दोपहर करीब दो बजे शहर पहुंचे थे, लेकिन कुछ देर बाद धर्मपाल ने घर लौटने का फैसला कर लिया। उसने अपने साथियों से कहा कि वह किसी दूसरे साधन से घर जाएगा और प्रयागराज-मीरजापुर मार्ग पर पचदेवरा गांव के पास बस से उतर गया!८
सुबह सड़क किनारे मिला लहूलुहान शव-
भोर में ग्रामीणों ने सड़क किनारे धर्मपाल को घायल अवस्था में पड़ा देखा। आसपास के लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी तो करछना थाना प्रभारी अनूप सरोज दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवार में मचा कोहराम, वाहन की तलाश में जुटी पुलिस-
धर्मपाल चार भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके दो बेटे ऊदल और सुगन तथा तीन बेटियां हैं। परिवार में पत्नी श्यामा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ है। वाहन की पहचान और चालक का पता लगाने के लिए प्रयास जारी हैं।
थाना प्रभारी बोले — जल्द पकड़ा जाएगा दोषी वाहन चालक-
करछना थाना प्रभारी अनूप सरोज ने बताया कि “घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वाहन की जल्द पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।”
संक्षेप में:-
हादसा: प्रयागराज–मीरजापुर मार्ग, पचदेवरा गांव के पास
मृतक: धर्मपाल (54), निवासी देवघाट नई बस्ती, कोरांव
कारण: अज्ञात वाहन की टक्कर
कार्रवाई: शव पोस्टमार्टम को भेजा गया, वाहन की तलाश जारी
