अस्पताल के गेट तक ठेले पर लायी गई महिला का वीडियो वायरल, प्रशासन हरकत में आया; परिजनों ने कहा– घर पास था इसलिए खुद लाए, एंबुलेंस की जरूरत नहीं समझी
संवाददाता – मुस्ताक अहमद
सादिका पवित्र – मऊगंज। –
वीडियो की जानकारी मिलते ही डिप्टी कलेक्टर मौके पर पहुंचे और अस्पताल परिसर में जांच शुरू की। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों और चिकित्सकों से कड़ी पूछताछ की तथा मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी। डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि “यदि एंबुलेंस सेवा या अस्पताल कर्मियों की लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

हालांकि जांच के दौरान प्रसूता के परिजनों ने सफाई दी कि उनका घर अस्पताल से महज कुछ ही दूरी पर है, इसलिए उन्होंने खुद ही महिला को ठेले पर बैठाकर अस्पताल पहुंचाया। उनका कहना था कि स्थिति अचानक बिगड़ी, इसलिए एंबुलेंस बुलाने में देर होती।
डिप्टी कलेक्टर ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और हर प्रसूता को तुरंत एंबुलेंस सेवा व प्राथमिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।
इस घटना ने एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि चाहे परिजनों की मंशा कुछ भी रही हो, लेकिन प्रसूता को ठेले पर लाना एक प्रशासनिक और सामाजिक दोनों स्तर पर शर्मनाक तस्वीर पेश करता है।
