एक माह पहले सड़क हादसे में पिता की हुई थी मौत, तब से था गहरे सदमे में — करछना पुलिस जांच में जुटी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
ब्यूरो रवि शंकर गुप्ता
करछना प्रयागराज।:- करछना थाना क्षेत्र के रोकड़ी गांव में रविवार की रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को दहला दिया। यहां 22 वर्षीय बी-फार्मा छात्र राजीव तिवारी ने अज्ञात कारणों से अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिवार के लोग उठे, तो उन्होंने राजीव को फंदे से लटकता देखा। परिजनों की चीख-पुकार से घर में कोहराम मच गया।
सूचना पर करछना थाना प्रभारी अनूप कुमार सरोज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक राजीव तिवारी, स्वर्गीय रामायण तिवारी का छोटा बेटा था। वह नैनी स्थित एक निजी कॉलेज से बी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि 22 सितंबर को राजीव के पिता की मौत एक सड़क हादसे में हो गई थी। कौवा बाजार के पास तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। उस हादसे के बाद से ही राजीव सदमे में था और चुपचाप रहने लगा था।
परिजनों के मुताबिक, राजीव पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से काफी परेशान था। उसने किसी से अपनी तकलीफ नहीं बांटी, लेकिन भीतर ही भीतर टूट चुका था। रविवार की आधी रात उसने कमरे का दरवाजा बंद कर रस्सी का फंदा बनाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
घटना के बाद से मां प्रतिमा तिवारी, बड़े भाई सत्यम और बहन खुशी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में मातम और सन्नाटा पसरा हुआ है।
थाना प्रभारी अनूप कुमार सरोज ने बताया कि युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों की जांच की जा रही है। अब तक परिजनों से पूछताछ में कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल फोन की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
