रीवा जिले के त्योंथर जनपद क्षेत्र में करोड़ों की अनियमितता उजागर — पांच साल चली जांच के बाद धारा 92 के तहत दोष सिद्ध, तहसीलदार को एक सप्ताह में वसूली पूरी करने का आदेश
संवाददाता – मुस्ताक अहमद
(म.प्र.) रीवा। :- मध्य प्रदेश के रीवा जिले के त्योंथर जनपद क्षेत्र की 62 पंचायतों में हुए भ्रष्टाचार का बड़ा मामला उजागर हुआ है। विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता और गड़बड़ियों के खुलासे के बाद प्रशासन ने पूर्व सरपंचों और सचिवों से ₹1,37,35,396 की वसूली का आदेश जारी किया है।
यह कार्रवाई पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 92 के तहत हुई है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने त्योंथर तहसीलदार को पत्र लिखकर संबंधित दोषियों से राशि की वसूली के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि जिन सरपंचों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार हुआ, उनसे उसी अनुपात में धनराशि की वसूली की जाएगी।
लंबी जांच के बाद कार्रवाई तय:-
जानकारी के अनुसार, पंचायतों में हुए निर्माण और विकास कार्यों की जांच पिछले पांच वर्षों से धारा 89 के तहत लंबित थी। इस दौरान सभी संबंधितों को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया। सुनवाई पूरी होने के बाद जहां अनियमितता सिद्ध हुई, वहां वसूली का आदेश जारी किया गया है।
कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि वसूली की कार्रवाई तत्काल शुरू की जाए और सप्ताहभर में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए।
इन पंचायतों से की जाएगी वसूली:-
वसूली के दायरे में आने वाली पंचायतों में कोरांव, गोंद खुर्द, फरहदी, टंगहा, चौखड़ा, मझिगवां, कुठिला, अमांव, डाढ़ा कला, गंगतीरा, पड़िवार, डीह, रिसदा, अंजोरा, घटेहा, पंक्षा, ढखरा, डोड़किया, चंद्रपुर, नौबस्ता, परसिया, सोहरवा, बरुआ, बुदामा, कोटरा कला, देउपा कोठार समेत कुल 62 पंचायतें शामिल हैं।
इन पंचायतों के तत्कालीन सरपंचों — कमलेश कुमारी, रेखा देवी, मोतीलाल, विजय कुशवाहा, गायत्री देवी, लालजी कोल, अंजना सिंह, निर्मला देवी, मौजीलाल, रामकृपाल, गुलसबा बेगम, उमेश कली सहित कई अन्य से राशि वसूली की जाएगी।
कलेक्टर प्रतिभा पाल का बयान:-
“पंचायतों में हुई अनियमितताओं की जांच के बाद सभी को अपनी बात रखने का अवसर दिया गया। जहां गड़बड़ी पाई गई, वहां दोषियों से राशि वसूली का आदेश जारी किया गया है। सरकारी धन की हेराफेरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
प्रशासन का सख्त रुख:-
कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया है कि वसूली प्रक्रिया में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। प्रशासन का यह कदम पंचायत स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त और नज़ीर पेश करने वाला निर्णय माना जा रहा है।
रीवा जिले के त्योंथर जनपद की 62 पंचायतों में हुई यह कार्रवाई प्रदेश में ग्राम पंचायतों की जवाबदेही और पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।
