ओम श्री सुदिष्ट ब्रह्म ट्रस्ट की ओर से आयोजन, 5 नवंबर तक चलेगा कार्यक्रम; भजन संध्या में मथुरा, वाराणसी और प्रयागराज के कलाकार देंगे प्रस्तुति
संवाददाता – आलोपी शंकर शर्मा
मेजा (प्रयागराज)। :– तहसील क्षेत्र के उरुवा विकासखंड अंतर्गत परानीपुर गांव स्थित श्री सुदिष्ट ब्रह्म बाबा महाराज का वार्षिक पूजन समारोह रविवार से श्रद्धा और भक्ति के साथ आरंभ हो रहा है। इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य पालन मंत्री संजय कुमार निषाद करेंगे।
पूजन समारोह को लेकर पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और उल्लास का वातावरण है। ओम श्री सुदिष्ट ब्रह्म ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं निषाद राज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संजय शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 2 नवंबर (रविवार) को अखंड श्री हरि कीर्तन से होगी, जो 3 नवंबर की सुबह संपन्न होगा। इसके पश्चात 3 से 5 नवंबर तक श्रीराम चरित मानस पाठ का आयोजन किया जाएगा।
समारोह का मुख्य आकर्षण 5 नवंबर को दोपहर 1 बजे से होने वाला “ब्रह्म महा प्रसाद वितरण” रहेगा, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। शाम को आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक मिर्जापुर की खुशी पांडेय, चिकट की ज्योति पटेल, मथुरा की ममता शर्मा, वाराणसी के आनंद परसार और प्रयागराज के विशेष दुबे अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों को भाव-विभोर करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक और जिला पंचायत सदस्य (वार्ड संख्या 71) प्रवीण कुमार शुक्ला ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं — जलपान, सुरक्षा और पार्किंग की विशेष रूप से व्यवस्था की गई है।
संजय शुक्ला ने कहा कि यह वार्षिक पूजन समारोह अब सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं रहा, बल्कि क्षेत्र की आस्था, एकता और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक बन चुका है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में इसमें सम्मिलित होकर बाबा के चरणों में नतमस्तक होंगे।
