20240313 125558
घूंघट ओढ़कर अस्पताल पहुंची एसडीएम कृति राज, लापरवाह डॉक्टरों में मची अफरातफरी

संवादाता (उ.प्र.) फिरोजाबाद :- नये युग में नये तरह से भ्रष्ट कर्मचारी की खुल रही है पोल ऐसे ही एक मामला सामने आया जहां घूंघट की आड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का खुलासा हुआ एसडीएम कृति राज ने लगाईं फटकार
औचक निरीक्षण के बाद एसडीएम कृति राज ने कहा कि मुझे दीदा माई स्वास्थ्य केंद्र के खिलाफ मरीजों की लगातार शिकायतें मिल रही थी।
मरीजों का कहना था कि यहां कुत्ता काटने के इंजेक्शन नहीं लगाए जाते हैं, डॉक्टर सुबह 10 बजे के बाद भी मौजूद नहीं रहते हैं।
यहां अधिकांश दवाओं का स्टॉक खत्म रहता है और साफ-सफाई भी नहीं रखी जाती है।
कृति राज एसडीएम घूंघट की ओढ़कर मरीज की कतार में खड़े होकर एक रुपये की पर्ची कटाई, इसके बाद नंबर आने पर डॉक्टर को दिखाने पहुंच गईं , इस दौरान स्वास्थ्य केद्र में उन्हें कई खामियां मिली।
जब इस बात का खुलासा हुआ कि घूंघट वाली महिला एसडीएम कृति राज हैं, तो वहां मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गया।
एसडीएम कृति राज ने अस्पताल के अंदर जाकर दवाईयां भी चेक की, इस दौरान वहां 50 फीसदी दवाएं एक्सपायर मिलीं।
लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन की चेतावनी दी।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक महिला IAS अफसर ने अस्पतालों में लापरवाही करने वालों को उन्हीं के अंदाज में सबक सिखाया है।
दरअसल, मरीजों को होने वाली असुविधाओं के संबंध में कई शिकायतें मिलने के बाद एसडीएम कृति राज ने जिले के एक एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र का घूंघट ओढ़कर औचक निरीक्षण किया।
एसडीएम कृति राज की कार्रवाई अब जनता के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों तारीफ करते नहीं थक रहें हैं ।
