मेजा की युवती बनी ब्लैकमेलर प्रेमी की साजिश का शिकार — पहले रिश्ते में लिया भरोसे का फायदा, अब हर नई शादी पर डालता है दाग़; पुलिस तक पहुंची पुकार, कार्रवाई की तैयारी
संवाददाता – आलोपी शंकर शर्मा
मेजा, प्रयागराज।- एक मासूम लड़की, जिसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसका मंगेतर ही उसकी जिंदगी को नर्क बना देगा। प्यार, भरोसा और रिश्ते की आड़ में उसे फंसा लिया गया — और अब वही शख्स उसके भविष्य पर कलंक बन चुका है।
मेजा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी डेढ़ साल पहले जिगना थाना क्षेत्र के भैरोपुर हरगढ़ गांव निवासी संजय सोनकर पुत्र नन्हेंलाल सोनकर से तय हुई थी। सगाई के दौरान ही संजय ने युवती के साथ अश्लील तस्वीरें खींच लीं। उस समय वह उसके प्यार पर भरोसा करती थी, लेकिन यह भरोसा ही उसकी सबसे बड़ी गलती बन गया, कुछ ही दिनों बाद युवती के परिजनों को पता चला कि संजय पहले से शादीशुदा है। सच सामने आते ही रिश्ता तोड़ दिया गया। लेकिन रिश्ते का अंत संजय को मंजूर नहीं था — उसने बदले की राह चुन ली।
पहले उन्हीं अश्लील तस्वीरों को उस घर भेजा, जहां युवती की नई शादी तय हुई थी। परिवार ने शर्म और भय में शादी रद्द कर दी। इतना ही नहीं, आरोपी ने सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें वायरल कर दीं। बदनामी का सिलसिला यहीं नहीं थमा। जब समाज और पुलिस की मौजूदगी में कई बार समझौते हुए — आरोपी ने हाथ जोड़कर कहा कि वह ऐसी गलती दोबारा नहीं करेगा, और युवती की शादी में 1 लाख रुपये देने का वादा भी किया।
पर वादे हवा में उड़ गए। युवती की जब दूसरी जगह शादी तय हुई, तो फिर वही खेल दोहराया गया। आरोपी ने दोबारा तस्वीरें भेज दीं और शादी टूट गई।
अब युवती की मां जोखनी देवी पूरी तरह टूट चुकी हैं। अपनी बेटी की इज्जत बचाने और उसे न्याय दिलाने के लिए उन्होंने मेजा कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी संजय सोनकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
सूत्रों की मानें तो यह कोई पहली बार नहीं है। संजय सोनकर के खिलाफ जिगना थाने में पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
थाना प्रभारी मेजा दीनदयाल सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं मिशन शक्ति प्रभारी उपनिरीक्षक लेखपाल सिंह ने कहा—
“यह महिला सम्मान और सुरक्षा से जुड़ा मामला है। जांच पूरी होते ही आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
गांव में अब यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई यही सवाल पूछ रहा है—
कब तक एक लड़की की ज़िंदगी यूं बर्बाद होती रहेगी? कब मिलेगा उसे इंसाफ?
