गोला गोकर्णनाथ में आयोजित समारोह में पदाधिकारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल को किया नमन, कहा— “लौह पुरुष ने देश को जोड़ा, आज भी हैं प्रेरणा के स्रोत”
ब्यूरो अंशु वर्मा
गोला गोकर्णनाथ, खीरी।- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने गोला नगर के खुटार रोड स्थित कंप्यूटर एकेडमी में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई।
कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यवाहक अध्यक्ष अंशु वर्मा के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर केक काटा और कहा कि —
“सरदार पटेल ने देश में एकता का अद्वितीय संदेश दिया। उन्होंने महात्मा गांधी के साथ मिलकर स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और रियासतों के एकीकरण से अखंड भारत की नींव रखी। इसलिए उन्हें लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है।”
वहीं, रामनिवास गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि —
“पटेल जी सच्चे राष्ट्रनायक थे, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन देश को समर्पित कर दिया। ऐसे युगपुरुष को शत-शत नमन।”
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अनुज वर्मा, जिला महामंत्री प्रदीप जायसवाल, AHP जिला उपाध्यक्ष अंकित वर्मा, AHP जिला मंत्री मनोज वर्मा, मंडल अध्यक्ष गोल्ड मिश्रा, संजय दीक्षित गुरुजी, आदित्य कुमार श्रीवास्तव, प्रेमचंद राठौर, सुमित, सचिन श्यामू शाह, नवीन गिरी, दिलीप गुप्ता और मुन्नालाल वर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति और एकता के नारे गूंजते रहे, वहीं अंत में सभी ने सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
