सोशल मीडिया पर वीडियो फैलते ही हड़कंप — नैनी पुलिस ने आरोपी संतोष कनौजिया को नैनी मार्केट से दबोचा, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रयागराज |नैनी :- नैनी क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे शहर को शर्मसार कर दिया। अरैल निवासी संतोष कनौजिया नामक युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह खिलौने के साथ अप्राकृतिक कृत्य करता नजर आ रहा था। वीडियो सामने आते ही लोगों में आक्रोश फैल गया और पुलिस हरकत में आ गई।
नैनी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की। आरोपी की पहचान होने के बाद सोमवार को पुलिस ने उसे नैनी मार्केट से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रविवार रात यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। जांच में सामने आया कि आरोपी नैनी क्षेत्र के अरैल मोहल्ले का रहने वाला है। पुलिस टीम ने पहले उसके घर पर दबिश दी, लेकिन वह वहां नहीं मिला। बाद में सूचना मिली कि वह नैनी मार्केट में मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर उसे मौके से पकड़ लिया।
नैनी थाने के इंस्पेक्टर बजरंग किशोर गौतम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें समाज के नैतिक मूल्यों को ठेस पहुंचाने वाली हैं और पुलिस ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करेगी।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इंटरनेट मीडिया पर अश्लील या आपत्तिजनक वीडियो साझा करने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है। ऐसे किसी भी कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
