6 नवंबर तक मांगें न मानी गईं तो लोडिंग बंद करने की चेतावनी, प्रति सिलिंडर ₹150 कमीशन की मांग पर देशभर के वितरक एकजुट
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रयागराज |- प्रयागराज में बुधवार को एलपीजी गैस वितरकों ने अपनी समस्याओं को लेकर हाथों में कैंडल लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। बढ़ती महंगाई और घटते मुनाफे से परेशान वितरकों ने सरकार से प्रति सिलिंडर ₹150 कमीशन तय किए जाने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि मौजूदा कमीशन से खर्च पूरे नहीं हो रहे हैं, जिससे एजेंसियों का संचालन मुश्किल होता जा रहा है।
वितरकों ने बताया कि एलपीजी सिलिंडर की डिलीवरी में डीजल, मजदूरी, वाहन रखरखाव और अन्य खर्च लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन कमीशन कई वर्षों से नहीं बढ़ाया गया। इस कारण वितरकों पर आर्थिक दबाव बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि वे सरकार से टकराव नहीं, बल्कि अपनी जायज मांगों को शांतिपूर्वक तरीके से उसके समक्ष रखना चाहते हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे इस आंदोलन का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एल. शर्मा कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में देशभर के वितरक एकजुट होकर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचा रहे हैं। स्थानीय वितरक विनोद सिंह ने कहा, “हम विरोध नहीं, बल्कि संवाद चाहते हैं। हमारी यही मांग है कि सरकार हमारे कमीशन को वास्तविक खर्चों के अनुरूप बढ़ाए।”
वितरकों ने चेतावनी दी कि यदि 6 नवंबर तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे लोडिंग बंद कर देंगे। इसके बाद भी समाधान न निकला तो देशभर के वितरक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक मिश्र, राजजीत सोनकत, कुलदीप कुमार, अरुण तिवारी सहित कई अन्य गैस एजेंसी संचालक मौजूद रहे।
