डीसीपी ने हर शिकायत को गंभीरता से सुना — मेजा थानेदार को मौके पर कार्रवाई का निर्देश, लापरवाही पर अधिकारियों को लगाई फटकार
संवाददाता सुरेश चंद्र मिश्रा
प्रयागराज |युमनापार :- प्रयागराज के यमुनापार डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई में संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया। उन्होंने न केवल फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं, बल्कि कई मामलों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया।
जनसुनवाई में कुल 42 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 19 मामलों का समाधान तुरंत किया गया। सुबह से ही फरियादी डीसीपी कार्यालय पहुंचकर अपनी-अपनी समस्याएं दर्ज कराते रहे। डीसीपी ने हर आवेदन को ध्यानपूर्वक पढ़ा और संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसी दौरान मेजा क्षेत्र के एक वृद्ध व्यक्ति भूमि विवाद को लेकर डीसीपी के सामने भावुक होकर रो पड़े। स्थिति को समझते हुए डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने मेजा थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह को तत्काल मौके पर जाकर कार्रवाई का निर्देश दिया। वृद्ध ने त्वरित कार्रवाई के लिए डीसीपी का आभार जताया।
इसी तरह, मेजा की एक विवाहिता की शिकायत पर डीसीपी ने तुरंत अभियोग दर्ज करने का आदेश दिया, जबकि घूरपुर की एक युवती के मामले में भी त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
वहीं, शंकरगढ़ क्षेत्र के एक युवक ने अपनी पुश्तैनी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की, जिस पर डीसीपी ने तत्काल निस्तारण के आदेश दिए और संबंधित पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी।
जनसुनवाई के दौरान डीसीपी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी थाने में फरियादियों की शिकायतों को अनसुना करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने एसीपी और सभी थाना प्रभारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण में देरी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने कहा,-
“फरियादियों की समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी थानेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि हर शिकायत का निष्पक्ष और समयबद्ध निस्तारण किया जाए, ताकि लोगों को न्याय मिल सके।”
