कोरांव थाना क्षेत्र के बैठकवा गांव में खेत की जुताई को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, लाठी-डंडों और सरियों से की गई पिटाई, दोनों पक्षों ने दी पुलिस को तहरीर — जांच में जुटी पुलिस
संवाददाता
कोरांव प्रयागराज।:- कोरांव थाना क्षेत्र के पटेहरी ग्राम पंचायत के बैठकवा मजरे में रविवार दोपहर जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। खेत की जुताई को लेकर हुए विवाद में एक गूंगी महिला समेत तीन महिलाओं को बेरहमी से पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई, वहीं ग्रामीणों में थाना पुलिस की कार्यशैली को लेकर गहरा आक्रोश है।

पीड़िता निर्मला देवी पत्नी मिठाई लाल ने कोरांव पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे मिश्रीलाल पुत्र स्व. सीताराम, रोहित कुमार पुत्र मिश्रीलाल और धनराजा देवी जबरन उनके खेत में जुताई करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो विपक्षी पक्ष ने लाठी-डंडों और सरियों से निर्मला देवी, उनकी पुत्रवधू सीमा देवी और गूंगी बेटी पूजा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, निर्मला देवी के मुताबिक, हमलावरों ने न केवल गालियां दीं बल्कि जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। तीनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सूत्रों के अनुसार, विवादित जमीन को लेकर विपक्षी पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि कोरांव थाने के प्रभारी राकेश कुमार की लापरवाही के कारण क्षेत्र में लगातार विवाद और आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते पुलिस सक्रिय होती तो यह घटना टाली जा सकती थी।
इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
