पत्नी खेत में मजदूरी करने गई थी, लौटकर खोला दरवाजा तो सामने था पति का शव — पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कारणों की जांच जारी
संवाददाता
मेजा, प्रयागराज।:- मेजा तहसील के परानीपुर गांव के ढोलबजवा बस्ती में गुरुवार को एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां रहने वाले 35 वर्षीय मजदूर संतोष कुमार दलित ने घर के अंदर पंखे से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, संतोष की पत्नी प्रीति सुबह खेत में मजदूरी करने गई थी। घर पर संतोष अपने पांच बच्चों के साथ था। दोपहर के वक्त उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और पंखे में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। जब पत्नी खेत से घर लौटी और दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए — संतोष का शव पंखे से झूल रहा था।
परिवार के चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुट गए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर जेवनिया पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि संतोष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। उसके चार बेटियां और एक बेटा है। घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
मेजा थाने के इंस्पेक्टर दीनदयाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संतोष ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
