जिले के राजवीर सिंह ने यूपीएसी द्वारा आयोजित सीडीएस परीक्षा पास कर बने लेफ्टीनेंट
दूसरे प्रयास में मिली सफलता, संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा पास करने वाले जिले के पहले व्यक्ति
सिंगरौली। यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस की परीक्षा जिले के होनहार छात्र राजवीर सिंह ने पास कर ली है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उनका चयन सेना में लेफ्टनेंट के पर पद हुआ है। संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा पास करने वाले राजवीर संभवतः जिले के पहले व्यक्ति हैं। शहर के ईटमा निवासी राजवीर सिंह चंदेल के पिता रामेश्वर सिंह चंदेल एनसीएल कर्मी हैं। बेटे के चयन से पूरे परिवार के लोग खुश हैं। राजवीर ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई डीपीएस स्कूल निगाही से पूरी की उसके बाद ग्रेजुवेशन करने के लिए दिल्ली चले गये। दिल्ली यूनिवर्सिटी में अध्ययन के दौरान ही उन्होंने यूपीएसी की तैयारी शुरु कर दी थी और दूसरे प्रयास में उनको सफलता मिली।
संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले राजवीर का कहना है कि वे 10 से 12 घंटे की पढ़ाई नहीं करते थे। वे प्रतिदिन 4 से 5 घंटे पढ़ते थे लेकिन जितने समय वे पढ़ाई करते थे पूरी एकाग्रता से करते थे। राजवीर को प्रकृति से काफी प्रेम है, उनको पर्यटन क्षेत्रों को देखना और उनके बारे में जानना पसंद है, जो लोग यूपीएसी की तैयारी कर रहे हैं, उनके बारे में राजवीर का कहना है कि एकाग्रता से मेहनत करने पर सफलता जरुर मिलती है।
एनसीएल कर्मी रामेश्वर सिंह बच्चों की पढ़ाई को लेकर शुरु से गंभीर थे। वे हमेशा राजवीर और छोटे बेटे को पढ़ाई के महत्व के बारे में बताते थे। माता-पिता द्वारा दिए गए बेहतर माहौल और गाइडेंस का ही परिणाम है कि राजवीर यूपीएसी की कठिन परीक्षा को पास किये हैं। बेटे के चयन से उनके माता-पिता के अलावा परिवार और मोहल्ले के लोग खुश हैं। परिवार वालों ने बताया कि राजवीर जिले के पहले व्यक्ति हैं, जो सीडीएस की परीक्षा पास किये हैं।
