पीड़ित के सिर में गंभीर चोटें, परिवार में दहशत; मेजा थाना प्रभारी विनय सिंह बोले — “कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा”
संवादाता
| मेजा, प्रयागराज।:- मेजा थाना क्षेत्र के उचडीह बाजार में गुरुवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया गया। बताया जा रहा है कि चोरी के विवाद को लेकर चार लोगों ने मिलकर युवक पर गड़ासे, लाठी और डंडों से हमला बोल दिया। इस घटना में पीड़ित के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उचडीह बाजार निवासी विनय कुमार भारतीया ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे उसके घर के पास हुई। गांव के लवकुश हरिजन, हनुमान, अनिल और दीपक हरिजन वहां पहुंचे और उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगे। विनय के विरोध करने पर चारों ने मिलकर लाठी-डंडों और गड़ासे से हमला कर दिया।
हमले में विनय के सिर में गहरे घाव आए और वह मौके पर ही गिर पड़ा। परिवार के लोगों के शोर मचाने पर आरोपी वहां से फरार हो गए। जाते-जाते उन्होंने धमकी दी कि “अगली बार घर में घुसकर जान से मार डालेंगे।” पीड़ित को परिजन तत्काल मेजा सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद निगरानी में रखा।
थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि “घटना बेहद गंभीर है। पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि इलाके में तनाव की स्थिति न बने, इसके लिए पुलिस ने अतिरिक्त गश्त शुरू कर दी है। फिलहाल पीड़ित की हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस ने उनके संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है।
