कामधेनु स्वीट हाउस मालिक का भतीजा रचित मध्यान चला रहा था तेज रफ्तार कार; राजरूपपुर बाजार में मचाया हड़कंप — आक्रोशित भीड़ ने कार में की तोड़फोड़, पुलिस ने दी कड़ी कार्रवाई का भरोसा
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रयागराज / राजरुपपुर। :- राजरूपपुर बाजार में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों को कुचलने वाले जगुआर कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह हादसा उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार कार ने सड़क पर मौजूद लोगों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

पुलिस जांच में पता चला कि कार चला रहा युवक रचित मध्यान, शहर के प्रसिद्ध कामधेनु स्वीट हाउस के मालिक का भतीजा है। बताया जा रहा है कि रचित ने अपनी जगुआर कार से पहले कई वाहनों को टक्कर मारी और फिर नियंत्रण खोने पर भीड़ के बीच कार दौड़ा दी। अचानक हुए इस हादसे से बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। उन्होंने कार में तोड़फोड़ की और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह हालात को संभाला। आक्रोशित भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस हादसे में घायल रचित को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसकी हालत में सुधार होने पर मंगलवार रात करीब आठ बजे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी को रात 11 बजे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
मृतक के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने हादसे में प्रयुक्त जगुआर कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घायल लोगों का इलाज अभी भी जारी है और पुलिस घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।
