कर्नलगंज थाना क्षेत्र की घटना — छात्रा बोली, “हाथ में मोबाइल देखकर शोर मचाया तो भाग निकला आरोपी” — डर के साए में छात्रा ने थाने पहुंचकर लगाई गुहार

ब्यूरो रिपोर्ट
(उ.प्र.) प्रयागराज। :- शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ एक मकान मालिक के बेटे पर छात्रा का बाथरूम में नहाते समय वीडियो बनाने की कोशिश का आरोप लगा है। परेशान छात्रा ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, कौशांबी निवासी युवती प्रयागराज में ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज से पढ़ाई कर रही है। वह अपने फुफेरे भाई के साथ मम्फोर्डगंज स्थित निगम चौराहा इलाके में किराए के कमरे में रहती है। कुछ दिन पहले उसका फुफेरा भाई शोध कार्य के सिलसिले में दिल्ली चला गया था, जिसके बाद वह अकेली रह रही थी।
छात्रा का आरोप है कि सोमवार की सुबह करीब आठ बजे वह बाथरूम में नहा रही थी। तभी उसे अहसास हुआ कि कोई रोशनदान से झांक रहा है। उसने ऊपर देखा तो मकान मालिक का बेटा विशाल श्रीवास्तव उसे देख रहा था और उसके हाथ में मोबाइल फोन था।
छात्रा ने तत्काल शोर मचाया, जिस पर आरोपी भाग निकला। बाहर आने पर छात्रा ने विशाल को आंगन में खड़ा देखा, जिससे उसे शक हुआ कि उसने उसके नहाने का वीडियो बना लिया है। भयभीत छात्रा ने तुरंत कर्नलगंज थाने जाकर तहरीर दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि घटना की पूरी सच्चाई जानने के लिए तकनीकी साक्ष्य और मोबाइल की जांच की जाएगी।
गौरतलब है कि कुछ साल पहले भी इसी क्षेत्र में एक डॉक्टर के बेटे पर बाथरूम में हिडन कैमरा लगाकर वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप लगा था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
