
20240311 095055
शादी के रात दूल्हे ने दुल्हन को प्रेमी के हवाले करके पूरी रात बैठा घर के बाहर
संवादाता (उ.प्र.) मैंनपूरी :– अजीब घटना क्षेत्र में घटित होने से सुनसनी फैल जाती है जिसके कल्पना भी नहीं होता है ऐसी ही घटना घटित हुई है जहां शादी के बाद दुल्हन ने सात फेरे लेने के बाद सुसराल आने के बाद दूल्हे से कही अपनी बात बात जिसके चलते मंच गई सुनसनी आए जानते हैं विस्तार से ।
शादी की पहली रात ही दुल्हन युवती ने पति को अपने प्रेमी के बारे में सारी सच्चाई बता दी, कहा कि वह प्रेमी के अलावा किसी के साथ नहीं रह सकती।
इसके बाद फोन पर प्रेमी से बातचीत करने लगी, दुल्हन को ऐसा करते देख प्रेमी पूरी रात कमरे के बाहर बैठा सोचता रहा और सुबह होते ही लिया बड़ा फैसला ।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक मामला सामने आया है, जहां सुहागरात पर ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ मिलकर कांड कर गई।
मिली जानकारी के अनुसार मामला बेवर थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है ,गांव निवासी एक युवती की शादी परिजन ने 28 फरवरी को जसवंत नगर निवासी युवक के साथ की थी।
बताया जा रहा है कि सुहागरात से पहले दूल्हा पहले तो अपने दोस्तों के साथ हंसी मजाक करता था और जब वह कमरे में पहुंचा तो कुछ ही मामला सामने आया।
पति और ससुराल जन ने इस बारे में मायके पक्ष के लोगों को बताया।
मायके वालों ने युवक की शिकायत थाने पर की तो इसी बात पर नवविवाहिता भड़क गई, ससुराल जन घबरा गए और नवविवाहिता को थाना क्षेत्र स्थित मायके छोड़ गए।
मामला थाने पहुंचा तो युवती ने साफ कह दिया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से ही प्रेमी के साथ रहेगी।
बुधवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तो वहां युवती ने मजिस्ट्रेट से प्रेमी के साथ रहने और जाने की बात कही।
कोर्ट ने नव विवाहिता के बालिग होने की बात कहते हुए स्वेच्छा से कहीं भी जाने के आदेश दिए।