
मेजा के बधवा गांव के थे निवासी; सब्जी लेकर घर लौटते समय गाड़ी की टक्कर से हुए थे गंभीर रूप से घायल — परिवार में मचा कोहराम
संवाददाता
मेजा, प्रयागराज।:- मेजा थाना क्षेत्र के बधवा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद पटेल (उम्र लगभग 50 वर्ष) की सड़क हादसे में घायल होने के तीन दिन बाद आज सुबह करीब 10:30 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी मृत्यु की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव का माहौल शोक से भर गया।
घटना 18 अक्टूबर की है। जानकारी के अनुसार, राजेंद्र प्रसाद पटेल मेजा रोड बाजार से सब्जी खरीदकर साइकिल से घर लौट रहे थे। तभी गांव के ही पवन पटेल पुत्र बीरबल ने अपनी चारपहिया गाड़ी से पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
अचानक हुए इस हादसे में राजेंद्र पटेल सड़क पर गिर पड़े और सिर व शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया।
पिछले तीन दिनों से वे मौत और जिंदगी के बीच संघर्ष कर रहे थे, लेकिन आज सुबह उनकी हालत अचानक बिगड़ने के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली।
मृतक राजेंद्र पटेल पांच भाइयों में सबसे बड़े थे और खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, पीछे वे तीन बेटियां और दो बेटे छोड़ गए हैं। गांव में हर कोई उन्हें ईमानदार और मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति बताता है।
वहीं, मेजा रोड चौकी प्रभारी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है, गांव में राजेंद्र पटेल की अंतिम यात्रा के दौरान लोगों की आंखें नम थीं — हर कोई इस दर्दनाक हादसे को लेकर दुख और आक्रोश व्यक्त कर रहा था।