
मायाराम महाविद्यालय में दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
मायाराम महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष बद्री नारायण बैस के मार्गदर्शन में तथा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रभारी सुश्री जतिंदर कौर के निर्देशन में विभिन्न विषयों पर रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विकसित भारत, पर्यावरण संरक्षण, भ्रष्टाचार विरोधी एवं दीपावली जैसे विषयों पर विद्यार्थियों ने मनभावक रंगोली बनाई ।
जिसमें प्रथम स्थान पर रिंकू एवं रंगीता द्वितीय स्थान पर आरती एवं पूजा तृतीय स्थान पर प्रिया एवं ज्योति एवं चतुर्थ स्थान पर रही प्रज्ञा रीता साकेत रही। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और जिसमें समस्त स्टाफ की भागीदारी रही।