
सिकटी गांव में वारदात से दहशत, पुलिस ने दर्ज की तहरीर — चौकी प्रभारी बोले, जल्द होगी कार्रवाई
प्रयागराज मेजा:- प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के सिकटी गांव में बीती रात चोरों ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात इतनी शातिराना थी कि चोर घर में घुसकर पीड़ित के बेटे को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर गए, फिर अलमारी खंगालते हुए जेवर लेकर फरार हो गए। घटना से गांव में दहशत और आक्रोश दोनों फैल गया है।
जानकारी के मुताबिक, दयाराम भारतीय का परिवार रात में खाना खाकर सोया था। देर रात करीब 1:30 बजे चोर दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए और अंदर मौजूद बेटे को बेहोश कर दिया। इसके बाद चोरों ने (अनुमान)करीब ढाई लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरों से भरी अलमारी को खंगाल डाला। बक्सों को छत पर ले जाकर सामान टटोला और जेवर लेकर फरार हो गए।
सुबह परिवार जब जागा तो घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। परिजनों ने तत्काल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद चली गई। इसके बाद रामनगर चौकी प्रभारी अभिनव उपाध्याय टीम के साथ मौके पर पहुंचे, पीड़ित परिवार से पूछताछ कर जांच शुरू की।
अभिनव उपाध्याय ने बताया कि, “पीड़ित की तहरीर प्राप्त कर ली गई है, अभियोग दर्ज कर जल्द ही चोरों की तलाश की जाएगी।”
इस चोरी की घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने कहा कि इलाके में लगातार बढ़ती चोरियों से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। परिजनों ने मेजा पुलिस से जल्द न्याय और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।