
सत्यम मिश्रा और दो अज्ञात पर एफआईआर दर्ज — आरोपियों ने घर में घुसकर की गाली-गलौज, मोबाइल तोड़ा, जमीन विवाद में दबाव बनाने की कोशिश
संवाददाता सुरेश चंद्र मिश्रा
प्रयागराज मेजा:- । मेजा थाना क्षेत्र के ग्राम औता में बीती रात दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट और उत्पीड़न किया। घटना में तीन माह की गर्भवती महिला भी घायल हुई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सोमवार दोपहर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता सुषमा सिंह ने बताया कि रविवार देर रात वह अपनी छोटी बहू तनू सिंह के साथ घर पर थीं। तभी सत्यम मिश्रा (पुत्र नरेंद्र मिश्रा) अपने दो साथियों के साथ जबरन घर में घुस आया। आरोप है कि तीनों ने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर लात-घूसों से मारपीट करने लगे।
सुषमा सिंह के अनुसार, इस दौरान गर्भवती तनू सिंह के पेट पर भी लात मारी गई, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने जब घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने मोबाइल फोन तोड़ दिया।
पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद लगातार अलग-अलग नंबरों से जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। उनका कहना है कि दबंग लोग जमीन-रजिस्ट्री को लेकर दबाव बना रहे हैं। घटना के दौरान पड़ोसी जुटे, तब जाकर परिवार की जान बच सकी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
मेजा थानाध्यक्ष ने बताया कि “मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की तलाश की जा रही है।”