आवारा मवेसियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 10 मवेसियो को भेजा गया गौशाला
नगर निगम आयुक्त की अपील अपने मवेसियो को खुला न छोड़े शहर को सुन्दर बनाने में सहयोग करे
सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी स्वास्थ्य के अगुवाई में नगरीय क्षेत्र के सड़को में आवारा विचरण करने वाले मवेसियो को अभियान चलाकर गौशाला में भेजने की कार्यवाही लगातार जारी है। आज अभियान के दौरान नवजीवन विहार मुख्य चौराहे में आवारा घूमने वाले मवेसियो को पड़ककर उन्हे गौशाला भेजा गया।
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होने कहा कि सड़को में आवारा घूमने वाले मवेसियो के द्वारा आकस्मिक दुर्घटनाओ के घटित होने की संभावना बनी रहती है। इन दुर्घटना से मानव जीवन के साथ ही इन गौवंशो को काफी क्षति होती है। उन्होने नोडल अधिकारी स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि इस अभियान की लगातार मानीटरिंग करे। तथा ऐसे स्थलो को चिन्हित करे जहा पर आवारा मवेसियो की जमावड़ा लगा रहता है।
वहा पर अभियान के दौरान कार्यवाही कर आवारा मवेसियो को गौशाला में भेजने की कार्यवाही करे। उन्होने नगरीय क्षेत्र में निवासरत पशु मालिको से आग्रह किया है कि अपने पालतू मवेसियो बाध कर रखे उन्हे आवारा नही छोड़े अन्यथा की स्थिति में संबंधितो को विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उक्त कार्यवाही के दौरान स्वच्छता निरीक्षक पवन बरोडे सहित सफाई मित्र उपस्थित रहे।
