
कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की तैयारी — चार दरोगा थानों में भेजे गए, नए प्रभारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रयागराज (उ.प्र.) :- शहर में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने तथा पुलिसिंग में नई ऊर्जा लाने के उद्देश्य से प्रयागराज पुलिस प्रशासन ने बड़ा फेरबदल किया है। नगर और ग्रामीण इलाकों की कुल 21 पुलिस चौकियों के प्रभारियों को बदला गया है। इसके साथ ही चार दरोगाओं को थानों में नई तैनाती दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सभी को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस फेरबदल में जहां कई अनुभवी उपनिरीक्षकों को नई चौकियों की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं कुछ प्रभारियों को हटाकर थानों में स्थानांतरित किया गया है। पुलिस महकमे का कहना है कि यह कदम “मैदानी स्तर पर कामकाज की दक्षता बढ़ाने और जनता से बेहतर समन्वय” की दिशा में उठाया गया है।
तबादलों की प्रमुख सूची इस प्रकार है —
1. लाल भरत यादव — नगर जोन से चौकी प्रभारी मेहंदौरी, शिवकुटी।
2. अभिषेक राय — नगर जोन से चौकी प्रभारी दरियाबाद, अतरसुइया।
3. कृष्ण मोहन पासवान — नगर जोन से चौकी प्रभारी लूकरगंज, खुल्दाबाद।
4. सचिन देव वर्मा — थाना दारागंज से चौकी प्रभारी राजरूपपुर, धूमनगंज।
5. राहुल कुमार सिंह — थाना शिवकुटी से चौकी प्रभारी मालवीय नगर, मुट्ठीगंज।
6. हंसराज सिंह — नगर जोन से चौकी प्रभारी सल्लाहपुर, पुरामुफ्ती।
7. गंगाराम सोनकर — थाना संगम पर्यटन से चौकी प्रभारी पीपलगांव, एयरपोर्ट।
8. दिनेश चन्द्र यादव — थाना कैंट से चौकी प्रभारी नारायणी आश्रम, शिवकुटी।
9. राम कुमार पाण्डेय — थाना शिवकुटी से चौकी प्रभारी सब्जी मंडी, खुल्दाबाद।
10. मनोज कुमार दीक्षित — नगर जोन से चौकी प्रभारी लोक सेवा आयोग, सिविल लाइन्स।
11. उदय चन्द्र तिवारी — चौकी प्रभारी हटिया, मुट्ठीगंज से चौकी प्रभारी गोविंदपुर, शिवकुटी।
12. कृष्ण मुरारी चौरसिया — चौकी प्रभारी लोक सेवा आयोग, सिविल लाइन्स से चौकी प्रभारी नाका, कैंट।
13. जन्मेजय कुमार — चौकी प्रभारी सब्जी मंडी, खुल्दाबाद से चौकी प्रभारी चमनगंज, झूंसी।
14. सूर्यकांत सिंह — चौकी प्रभारी नई बस्ती, कीडगंज से चौकी प्रभारी हटिया, मुट्ठीगंज
15. भूपेन्द्र यादव — नगर जोन से चौकी प्रभारी नई बस्ती, कीडगंज।
16. अवधेश कुमार यादव — नगर जोन से चौकी प्रभारी स्टेशन रोड, शाहगंज।
17. सूरज प्रकाश सिंह — नगर जोन से चौकी प्रभारी रावतपुर, एयरपोर्ट।
18. शैलेन्द्र यादव — चौकी प्रभारी राजरूपपुर, धूमनगंज से हटाकर थाना सिविल लाइन्स भेजे गए।
19. वंदना यादव — चौकी प्रभारी स्टेशन रोड, शाहगंज से थाना पुरामुफ्ती।
20. बनवारी लाल — चौकी प्रभारी लूकरगंज, खुल्दाबाद से थाना शिवकुटी।
21. रामेन्द्र यादव — चौकी प्रभारी दरियाबाद, अतरसुइया से थाना कर्नलगंज भेजे गए।
22. विकास सिंह — थाना एयरपोर्ट से थाना झूंसी।
23. आकृति पाण्डेय — महिला थाना से थाना धूमनगंज।
पुलिस प्रशासन की उद्देश्य :-
वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार यह फेरबदल नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है, ताकि फील्ड में कार्यरत अधिकारियों को नई चुनौतियों के साथ अनुभव और जिम्मेदारी का विस्तार मिले। वहीं इससे शहर में कानून-व्यवस्था को और गतिशील व पारदर्शी बनाने की दिशा में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।