
परियोजना क्षेत्र की 7 ग्राम पंचायतों के युवाओं को हाई-प्रेशर वेल्डिंग, सोलर पीवी इंस्टॉलेशन, CNC ऑपरेशन और फैशन डिजाइनिंग जैसे कौशल सीखने का मौका
संवाददाता – सुरेश चंद्र मिश्रा
मेजा प्रयागराज:- NTPC – मेजा ऊर्जा निगम (प्रा.) लिमिटेड ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत युवाओं को रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण देने के लिए एक अहम पहल की है। निगम ने क्रिस्प (सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉर्मेंस), भोपाल के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस पहल के तहत परियोजना क्षेत्र की 7 ग्राम पंचायतों से चयनित 80 युवाओं को उद्योगों की वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में हाई-प्रेशर वेल्डिंग तकनीशियन, सोलर पीवी इंस्टॉलर तकनीशियन, CNC मशीन ऑपरेटर और सहायक फैशन डिजाइनर जैसे कौशल आधारित पाठ्यक्रम शामिल हैं।
मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने कहा, “हम स्थानीय युवाओं को तकनीकी दक्षता और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। क्रिस्प के साथ यह साझेदारी उनके करियर को नई दिशा देने में सहायक होगी।”
समारोह में निगम की ओर से अपर महाप्रबंधक (मा.स.) विवेक चंद्रा और उप महाप्रबंधक (मा.स.) अजय सिंह, तथा क्रिस्प की ओर से मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव पंकज तिवारी उपस्थित रहे।