
तीन दिन से तलाश में जुटी थी मेजा पुलिस — परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, पोस्टर-बैनर लगाकर की जा रही थी खोजबीन
संवाददाता – सुरेश चंद्र मिश्रा
प्रयागराज मेजा :-।
मेजा थाना क्षेत्र से तीन दिन पहले लापता हुई 12 वर्षीय किशोरी कल्पना गौड़ आखिरकार सकुशल अपने घर लौट आई। परिजनों ने राहत की सांस ली है, जबकि पुलिस ने भी खोजबीन के बाद उसके सुरक्षित लौटने की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, रामनगर शिववंश राय का पूरा गांव निवासी धीरज गौड़ की बेटी कल्पना गौड़ तेसहिता गांव स्थित कन्या पाठशाला में पढ़ाई करती है। तीन दिन पहले वह रोज की तरह सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी।
घर न लौटने पर परिजनों ने पहले रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पिता धीरज गौड़ ने मेजा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने इलाके में पोस्टर-बैनर लगवाए और आस-पास के क्षेत्रों में उसकी खोजबीन तेज कर दी।
इसी बीच शुक्रवार शाम कल्पना अचानक घर लौट आई। परिजनों ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपनी सहेली प्रियांसी के साथ शहर घूमने गई थी। घूमने के दौरान दोनों एक-दूसरे से बिछड़ गईं, जिसके बाद वह डर के मारे घर नहीं लौट सकी। बाद में स्थिति संभलने पर उसने खुद वापस आने का फैसला किया।
मेजा थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी पूरी तरह सुरक्षित है और उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है। पुलिस ने परिजनों से भी अपील की है कि बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।