
नगर निगम क्षेत्र में छठवें दिन मवेशी पकड़ने की कार्यवाही जारी
नगर निगम की सख्त अपील “पालतू पशुओं को सड़कों पर न छोड़ें”
सिंगरौली। नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान के मार्गदर्शन में एवं सहायक आयुक्त श्रीमती रूपाली द्विवेदी के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में आवारा मवेशियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान शहर की स्वच्छता व्यवस्था को बनाए रखने, यातायात को सुचारू करने और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। सभी मवेशियों को सुरक्षित रूप से छठवें दिन गौशाला पहुंचाया गया, जिससे मुख्य मार्गों पर आवागमन सुचारू हुआ। स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती रुपाली द्विवेदी के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छता निरीक्षक कैलाश शाह अजय मिश्रा स्वच्छता पर्यवेक्षक धर्मेंद्र कुमार और सफाई कर्मी मौजूद रहे।
सहायक आयुक्त एवं स्वच्छता नोडल श्रीमती द्विवेदी ने बताया कि यह अभियान निरंतर रूप से जारी रहेगा और नगर क्षेत्र में पाए जाने वाले मवेशियों को नियमित रूप से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क पर छोड़े गए मवेशी न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न करते हैं, बल्कि नागरिकों और स्वयं गायों के लिए भी खतरा बनते हैं। सड़क पर घूमते मवेशी कई बार दुर्घटनाओं का कारण बन जाते हैं, जिनमें कई गायें घायल होकर दम तोड़ देती हैं। यह स्थिति अत्यंत पीड़ादायक है और इसके रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पालतू पशुओं को सड़कों पर न छोड़ें, अन्यथा जुर्माने एवं विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस कार्रवाई में संबंधित स्वच्छता निरीक्षक, सफाई दरोगा एवं स्वच्छता टीमों ने सक्रिय भूमिका निभाई। नगर निगम का यह अभियान शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में एक निरंतर प्रयास है।