
बीती रात साइकिल सवार युवक को बेलगाम भागते ट्रक ने रौधा, बेटहाडांड़ के पास हुई दुर्घटना
सिंगरौली। बेलगाम गति से भागते पेंट लोड एक मिनी ट्रक ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना बुधवार की रात बरगवां थाना क्षेत्र के बेटहाडांड़ गांव के पास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक इतनी तेज गति से आ रहा था कि उसे साइकिल चालक नहीं दिखा और टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि साइकिल सवार युवक ट्रक में फंसकर कुछ दूर तक घिसटता हुआ चला गया। साइकिल सवार युवक रवि उर्फ बृजेश बैगा पिता मटुकलाल बैगा 25 साल निवासी गड़ेरिया की मौके पर मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने के बाद मिनी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया।
बताया जा रहा है कि रवि सिंह गड़ेरिया का रहने वाला था, जो साइकिल से अपनी ससुराल झुरही गया था। ससुराल से वापस आते समय बेटहाडांड़ के पास हादसे का शिकार हो गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी लगने के बाद गांव और ससुराल के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गये थे और सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे बरगवां सीधी मार्ग में वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी।
ट्रक की टक्कर से युवक की मौत होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने मिनी ट्रक में जमकर तोड़फोड़ कर दी, जिससे ट्रक के सामने का कांच टूट गया। हालांकि मौके पर पहुंची बरगवां थाना पुलिस ने लोगों को किसी तरह से शांत कराया। लोगों का कहना था कि जिले की सड़कों में आए दिन लोडिंग वाहनों से हादसे हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदार लोग सड़क हादसों में नियंत्रण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।