
मेजा के बकचूंदा गांव में छात्र पर हमला, तोड़फोड़ से घर का सामान नष्ट; घायल परिजनों को भेजा गया सीएचसी, पुलिस ने शुरू की जांच
✍️ संवाददाता – सुरेश चंद्र मिश्रा
प्रयागराज (मेजा): – प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के बकचूंदा गांव में मंगलवार दोपहर दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार पर लाठी-डंडों और सरिया से हमला कर दिया। इस हमले में एक 16 वर्षीय छात्र सहित कई लोग घायल हो गए। परिजनों ने घटना के बाद मेजा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित प्रशांत कुमार ने बताया कि उनका बेटा तालाब के पास लकड़ी लेने गया था। इसी दौरान गांव के तीन-चार युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। बेटे के घर आने पर जब प्रशांत ने घटना की शिकायत की, तो आरोपित गुस्से में घर तक पहुंच गए और पूरे परिवार पर हमला कर दिया।
घटना के दौरान दबंगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की, जिससे दरवाजे, खिड़कियां और घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गए। हमले में प्रशांत कुमार का सिर फट गया और परिवार के अन्य सदस्यों को भी चोटें आईं।
मेजा थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस को पीड़ित की तहरीर प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित परिवार का कहना है कि हमलावर लगातार धमकियां दे रहे हैं, जिससे वे भयभीत हैं। प्रशांत कुमार ने प्रशासन से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।