
एनसीएल के निगाही परियोजना की जमीन पर भू-माफियाओं व कबाड़ियों का अवैध कब्जा
निगाही परियोजना में दिनोदिन बढ़ रहा अतिक्रमण, ज़िम्मेदार मौन
सिंगरौली जिला इन दिनों अवैध अतिक्रमण की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। निगाही क्षेत्र में एनसीएल (नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की जमीन पर लगातार अवैध कब्जे बढ़ रहे हैं, और चौंकाने वाली बात यह है कि इस अतिक्रमण के पीछे खुद कुछ एनसीएल अधिकारियों, कर्मचारियों और दलालों की मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं। स्थानीय सूत्रों की मानें तो अतिक्रमण करने वालों से मोटी रकम लेकर उन्हें झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं कि यह जमीन उनके नाम हो जाएगी या यहां उनके मकान सुरक्षित रहेंगे। लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। एनसीएल की जमीन पर अतिक्रमण गैरकानूनी है और प्रशासन कभी भी इन निर्माणों को ध्वस्त करने का आदेश जारी कर सकता है। इसके बावजूद दलालों और कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से भोली-भाली जनता को गुमराह कर अतिक्रमण करने के लिए उकसाया जा रहा है।
एनसीएल निगाही परियोजना के नजदीक दर्जनों अवैध निर्माण जारी, सुरक्षा एजेंसी पर अवैध कब्जा कराने के लग रहे आरोप, सीकेडी से जुड़े तार एनसीएल निगाही परियोजना के जमीनों पर भू-माफिया लगातार अवैध कब्जा कर रहे हैं सिक्योरिटी एजेंसियां से साठगांठ से एनसीएल जमीनों पर अवैध निर्माण करा कर एग्रीमेंट में बेचा जा रहा है। माफिया कई ऐसे अवैध निर्माण करा लिए हैं। जिन्हें किराए पर देकर पैसे वसूल रहे हैं। अवैध निर्माण की जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई के नाम पर इतिश्री कर ली जाती है।
नेहरू हॉस्पिटल के पुराने गेट के सामने हो रहा अवैध निर्माण
गौरतलब हैं कि लंबे समय से एनसीएल की बेश कीमती जमीन पर कबाड़, कोयला और डीजल माफियाओं ने कब्जा जमा रखा है। इन दिनों निगाही परियोजना में नेहरू हॉस्पिटल के पुराने गेट के ठीक सामने में सीकेडी माफिया अवैध कब्जा शुरू कर दिए हैं। यह दिन रात अवैध निर्माण हो रहे हैं। लेकिन इसे देखने वाले जिम्मेदार सिक्योरिटी एजेंसी मूक दर्शक बने हुए हैं। भू-माफियाओं ने नेहरू गेट के सामने, डीओ बैरियर, सेक्टर 4 कॉलोनी के पीछे और चौकी के सामने एनसीएल भूमि पर कब्जा करने में लगें हैं। एनसीएल अपनी सपत्ति की सुरक्षा के लिए करोड़ों रुपए दे कर सिक्योरिटी एजेंसी लगा रखी है। मगर भू-माफियाओं के सामने सिक्योरिटी एजेंसी बेबस, लाचार नजर आती है। सूत्रों का कहना है कि सिक्योरिटी के अधिकारी भू माफियाओं से सांठगांठ कर एनसीएल की जमीन पर अवैध निर्माण कराकर लाखों रुपए वसूल रही है। सूत्रों की माने तो भू- माफियाओं से परियोजना के सुरक्षा विभाग के जिम्मेदार लाखों रुपए लेकर परियोजना की बेश कीमती जमीनों पर अवैध कब्जा करने की र खुली छूट छूट दे दी है। नतीजा निगाही परियोजना की सड़क से लगी जमीनों पर अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
निगाही में सीकेडी माफिया चला रहे कबाड़ दुकान
बता दे कि निगाही परियोजना की करोड़ों नहीं, बल्कि अरबों रुपए की बेश कीमती जमीनों पर सीकेडी माफियाओं का कब्जा। यही सीकेडी माफिया अब भू-माफिया बन गए हैं और लगातार परियोजना के सड़क से लगी जमीनों पर अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य कर रहे हैं। सीकेडी माफिया निगाही परियोजना के डीओ बैरियर के ठीक बगल में ढावा बना रहे हैं ताकि यहां रहकर कोयला, कबाड़ और डीजल का कारोबार कर सके। सूत्रों की माने एनसीएल की सुरक्षा एजेंसी सीकेडी माफियाओं से लाखों रुपए लेकर एनसीएल की जमीन का सौदा कर रही है।
गरीबों को बेघर तो वही अमीरों को अतिक्रमण का बढ़ावा
निगाही क्षेत्र में जहां एनसीएल गरीब और असहाय लोगों को उनके घरों से उजाड़ रही है, वहीं दूसरी ओर निगाही में अवैध अतिक्रमण को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि एक सोची-समझी रणनीति के तहत कुछ अधिकारी अपने निजी फायदे के लिए लोगों से मोटी रकम वसूल का भी आरोप लग रहे हैं और उन्हें एनसीएल की जमीन पर अवैध निर्माण करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यहां के कई स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनसीएल अधिकारी गरीबो का घर गिरा देते है जब की रसूख दारो का कुछ नहीं किया जाता है।