
वाल्मीकि समाज और बजरंग दल के संयुक्त सहयोग से निकली भव्य यात्रा, पुष्पवर्षा और आरती से गुंजा पूरा नगर
ब्यूरो – अंशू वर्मा
हरदोई (गोला) ;- नगर गोला में महर्षि वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत सब्जी मंडी स्थित वाल्मीकि मंदिर से हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों — मिल रोड, चौराहा, खुटार रोड, मोहम्मदी रोड बाईपास होते हुए लखीमपुर रोड तक पहुंची और अपने गंतव्य स्थल वाल्मीकि मंदिर पर संपन्न हुई।
यात्रा के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। इस दौरान लवकुश, सीता-राम एवं देवी का रूप धारण किए बालक-बालिकाएं सभी के आकर्षण का केंद्र बने रहे। उपस्थित जनसमूह ने बच्चों का माल्यार्पण कर उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
वाल्मीकि समाज एवं बजरंग दल के संयुक्त सहयोग से निकली इस शोभायात्रा में नगर के कोने-कोने से लोग शामिल हुए। यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद एवं जलपान की व्यवस्था की गई।
बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर आरती उतारकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर अजय महाजन, सोनू बजरंगी, प्रदीप जायसवाल, प्रदीप कुमार, अनुज वर्मा, प्रसून सहित अनेक कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
शोभायात्रा के समापन पर श्रद्धालुओं ने एक स्वर में महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।