विद्यार्थियों के लिए आधार अब विद्यालय के द्वार अभियान का द्वितीय चरण 6 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक
सिंगरौली। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र के द्वारा अवगत कराया गया है कि विद्यार्थियों के लिए आधार विद्यालय के द्वार अभियान का प्रथम चरण 18 अगस्त से 30 सितम्बर 2025 तक चयनित हायर सेकण्डरी स्कूल में कैप के माध्यम से आयोजित किया गया था। किन्तु आधार नामांकन अपडेट कि स्थिति संतोषजनक न होने से इसकी अवधि द्वितीय चरण अभियान के रूप में सिंगरौली जिले में 6 अक्टूबर से 15 नवम्बर 2025 तक चयनित विद्यालयों में आधार नामांकन कैप का संचालन किया जायेगा। उन्होने बताया कि दूसरे चरण के क्रियान्वयन हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा उपलब्ध करायी गई आधार किट मशीनों का उपयोग चिन्हित हायर सेकण्डरी स्कूलों में प्राचार्यो से समन्वय स्थापित कर आधार कैप का संचालन किया जायेगा।
