हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री (भापुसे) के निर्देशन व एसडीओपी देवसर श्रीमती गायत्री तिवारी के द्वारा शीघ्र गिरफ्तार करने की निर्देश पर थाना प्रभारी जियावन डां. ज्ञानेन्द्र सिह एवं पुलिस टीम के द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को चन्द घण्टो मे किया गया गिरफ्तार।
मिली जानकारी में बताया गया कि दिनाँक-दिनांक 23.09.2025 को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम कि भाट जंगल मे शिवमोहन सिह गोंड निवासी बढनई के साथ अज्ञात व्यक्ति के व्दारा चाकू मार देने से अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर तत्काल अज्ञात आरोपी की पता तलाश करने पर आरोपी बूधन बैगा उर्फ बुधना बैगा निवासी बूढाडांड भाठ टोला के एवं आहत का पूर्व मे ही विवाद एवं जंगल से लकडी काटने की बात को लेकर आरोपी व्दारा गुस्सा मे आकर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर जंगल मे भाग गया था जिसकी घेराबंदी कर दिनांक 25.09.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिह, उनि. रामजी त्रिपाठी,सउनि. तेजबहादूर सिह, प्रआर. गुलाब सिह, रमेश चन्दन आशीष व्दिवेदी, आर. अमित कुमार, सदन कुमार, बबलु यादव ,दिनेश कुमार,आर. खुम सिंह, आर. सौरभ जायसवाल के योगदान रहा।
