वर्ष 2024 के प्रकरण में नकबजनी के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं पी.एस. परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार थाना प्रभारी बैंढ़न के मार्गदर्शन में उप.निरी. संदीप नामदेव चौकी प्रभारी सासन को वर्ष 2024 के प्रकरण में नकबजनी के फरार आरोपी को गिरफ्तार
करनें में मिली कामयाबी।
मिली जानकारी में बताया गया कि दिनांक 12.05.24 को फरियादी अजय कुमार सिंह पिता असर्फी सिंह हाल पता रिलायंस सासन पावर सुपरवाईजर SSMS सिर्क्योटी सासन चौकी सासन थाना बैंढ़न जिला सिंगरौली(म0प्र0) के व्दारा एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया दिनांक 02.05.24 के शांम 6.00 बजे से दिनांक 12.05.24 के सुबह 8.30 बजे के बीच स्वीच यार्ड के बगल में रखे कन्टेनर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो के व्दारा केबल (कापर वायर) चोरी कर लिया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बैंढ़न में अप.क्र.702/24 धारा 457,380 भा.द.वि.कायम कर आरोपी की पता तलाश की गयी कायमी दिनांक से आरोपी अशोक कुमार उर्फ बबलू साकेत पिता संतराम साकेत निवासी मझिगवां थाना बरगवां जिला सिंगरौली (मप्र) का लगातार फरार चल रहा था जिसे आज दिनांक 25.09.2025 को ग्राम सिद्धीखुर्द से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्रवाई में उप.निरी.संदीप नामदेव चौकी प्रभारी सासन, सउनि लेखचन्द्र डोहर, सउनि विजय अग्निहोत्री, प्र.आर.हेमराज, प्र.आर.बलराज सिंह, आर. जितेन्द्र सिंह, आर. राज कुमार शाक्य का सराहनीय योगदान रहा।
