बिना काँनवाय प्रतिबंधित समय में कोयला का परिवहन करते 21 वाहनों पर हुई कार्रवाई
1 जनवरी से 17 सितंबर 2025 तक 73 वाहनों पर कार्यवाही कर 365000 रुपए जुर्माना किया गया
सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में दिनांक 08.09.2025 से 22.09.2025 यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही का अभियान चलाया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु कोयला परिवहन हेतु समय का निर्धारण किया गया है एवं कोयला वाहनों को कानवाय के माध्यम से आवागमन हेतु विभिन्न परियोजनाओं को निर्देशित किया गया है वैढ़न, बरगवा, परसोना मार्ग में यातायात पुलिस द्वारा औचक चेकिंग लगाया गया तो कुछ वाहन चालक /स्वामी द्वारा समय की बचत के लिए प्रतिबंधित समय में वाहनों का आवागमन करते पाए गए उन वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस कार्यवाही की गई।
अभियान के दौरान 11 दिन में 1950 वाहनों में कार्यवाही कर 10,92,000 जुर्माना अधिरोपित किया गया। अभियान के दौरान सभी 11 शीर्ष पर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में अभियान चलाया जाकर कार्यवाही की जा रही है।
शासन की योजनाओ का प्रचार-प्रसार
15 दिवसीय अभियान के दौरान शासन द्वारा सडक सुरक्षा संबंधी योजनाए जैसे-राहबीर योजना,हिट एंड रन पीडित प्रतिकर योजना, कैश लेश योजना का अधिक से अधिकप्रचार प्रसार किया जा रहा है जिससे संबंधित फ्लेक्स बैनर चौराहा पेट्रोल पंपों पार्कों शासकीय कार्यालय में लगाया जा जिससे योजना की जानकारी अधिक से अधिक आम जनता तक पहुंचे। सिंगरौली पुलिस आमजन वासियो से अपील करती है, कि यातायात नियमो का पालन करे।
