एनसीएल की खड़िया परियोजना ने बच्चों को वितरित किए सेफ्टी मेडिकल किट
नॉर्दन लिमिटेड (एनसीएल) ने अपने निगमित सामाजिक (सीएसआर) के अंतर्गत सिंगरीली जिले में सामाजिक सरोकारों से जुड़ी दो महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया। इन पहलों का उद्देश्य दिव्यांगजनों के जीवन स्तर में सुधार एवं बच्चों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र, सिंगरौली में आयोजित कार्यक्रम में 22 दिव्यांगजनों को सहयोगी उपकरण वितरित किए गए. जिनमें 08 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 03 व्हीलचेयर, 07 बुधवार कोलफीलड्स को उत्तरदायित्व हियरिंग एड एवं 04 कृत्रिम अंग शामिल रहे। इन उपकरणों से दिव्यांगजन सशक्त एवं आत्मनिर्भर जीवन की ओर अग्रसर हो सकेगे। इस अवसर पर एनसीएल की ओर से राजीव रंजन (महाप्रबंधक, सीएसआर), गुलशन कुमार नारंग (महाप्रबंधक, वित्त) एवं साजिद नसीम (उप प्रबंधक, सीएसआर) के साथ रेडकॉस प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त, एनसीएल खड़िया क्षेत्र द्वारा अंबेडकर नगर एवं खड़िया बस्ती में 306 बच्चों को सेफ्टी मेडिकल किट का वितरण किया गया। साथ ही बच्चों को यह संदेश दिया गया कि जैसे अपने शरीर की स्वच्छता आवश्यक है, वैसे ही आसपास के वातावरण की स्वच्छता भी उतनी ही जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में उत्साह एवं आवास का वातावरण देखने को मिला। एनसीएल सदैव अपने सीएसआर प्रयासों के माध्यम से क्षेत्रीय समुदायों के सर्वागीण विकास एवं सामाजिक उत्धान हेतु प्रतिबद्ध रहा है और आगे भी ऐसी जनहितैथी पहलों को निरंतर जारी रखेगा। गौरतलब है कि एनसीएल ने कोयला उत्पादन के साथ साथ सीएसआर के तहत पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्थानीय समुदाय के सर्वागीण विकास पर 192 करोड़ की धनराशि खर्च की है।
