स्वच्छोत्सव की भावना के साथ एनटीपीसी विंध्याचल में ठेकेदारों को दिलाई गई स्वच्छता शपथ
स्वच्छोत्सव के अंतर्गत चल रहे “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” के तहत एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा 18 सितम्बर 2025 को उमंग भवन में ठेकेदारों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रणव वर्मा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एनटीपीसी विंध्याचल तथा मयंक अग्रवाल, शाखा प्रबंधक, ईएसआईसी कार्यालय, सिंगरौली ने शपथ का संचालन किया और संविदा श्रमिकों को जीवन एवं कार्य के प्रत्येक क्षेत्र में स्वच्छता, जागरूकता एवं समावेशिता को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस शपथ ग्रहण ने परियोजना की राष्ट्रीय अभियान “स्वच्छता ही सेवा” के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया, जो कल्याणकारी पहलों को सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़ते हुए एक समग्र दृष्टिकोण को दर्शाता है। इस अवसर पर कुंदन किशोर, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), पंकज कुमार, उप प्रबंधक (मानव संसाधन), नीरज कुमार झा, वरिष्ठ सहायक अधिकारी (मानव संसाधन) तथा ईएसआईसी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। यह आयोजन स्वच्छता एवं सशक्तिकरण की दिशा में सामूहिक कदम के रूप में आयोजित किया गया।
