राजभाषा पखवाड़ा,2025 के अवसर पर डीपीएस स्कूल विंध्यनगर मे कविता पाठ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
एनटीपीसी-विंध्याचल राजभाषा अनुभाग द्वारा परियोजना मे दिनांक 14 सितंबर 2025 से 29 सितंबर, 2025 तक राजभाषा पखवाड़ा, 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कर्मचारियों, गृहणियों, स्कूली बच्चों, संविदकर्मियों एवं नगरवासियों के लिए विभिन्न प्रतियोगितायें जैसे – हिंदी हस्तलेखन, कविता पाठ, हिंदी मुहावरे, कहानी, हिंदी वर्ग पहेली, अंताक्षरी, नारा प्रतियोगिता, हिंदी प्रश्नोतरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन शामिल है। इसी कड़ी मे दिनांक 16.09.2025 को परियोजना मे स्थित डीपीएस स्कूल, विंध्यनगर द्वारा राजभाषा पखवाड़ा 2025 के अवसर पर कक्षा 03 से 05 तक के छात्र-छात्राओं हेतु कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में काफी संख्या में बच्चों नें उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लिया एवं सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी कविता सुनाकर सभी को आनंदित कर दिया।
इस अवसर पर प्राचार्य (डीपीएस स्कूल, विंध्यनगर) जनार्दन पाण्डेय, शिक्षक (डीपीएस स्कूल,विंध्यनगर) राहुल द्विवेदी अन्य शिक्षकगण के साथ-साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
