एनटीपीसी विंध्याचल मे हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया अभियंता दिवस, 2025
एनटीपीसी विंध्याचल में इंजीनियर्स डे बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमें भारत रत्न श्री एम. विश्वेश्वरैया की स्मृति को नमन करते हुए राष्ट्र निर्माण में इंजीनियरों के अमूल्य योगदान का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सुनील कुमार, पूर्व कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लिमिटेड) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) संजीब कुमार साहा सहित वरिष्ठ अधिकारीगण – ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एम. सुरेश, महाप्रबंधक (मेंटीनेंस एवं एडीएम), एस.के. सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं एफएम) तथा राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं एनटीपीसी गीत के साथ हुआ, जिसके बाद इंजीनियरों के साथ केक काटा गया। राहुल वर्मा, उपाध्यक्ष (एनईएवी) व अपर महाप्रबंधक (एयूडी) ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अशोक कुमार यादव, उप महाप्रबंधक (टीएमडी) ने एम. विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा मुख्य अतिथि सुनील कुमार के उज्ज्वल करियर पर प्रकाश डाला। सर विश्वेश्वरैया के जीवन पर एक फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
इसके साथ ही सुमेध बागड़े, वरिष्ठ प्रबंधक (एयूडी) ने ऐश उपयोग की चुनौतियों एवं स्टेशन की कार्ययोजनाओं पर प्रस्तुति दी, वहीं राम सेवक जायसवाल, उप महाप्रबंधक (ईईएमजी) ने स्टेशन की नवाचार उपलब्धियों पर जानकारी साझा की। अपने संबोधन में ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने इंजीनियरों से जनकल्याण हेतु नवाचार को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) संजीब कुमार साहा ने इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएँ देते हुए समाज एवं जीवन के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका की सराहना की।
मुख्य अतिथि सुनील कुमार ने एनटीपीसी में अपने कार्यकाल की स्मृतियाँ साझा करते हुए प्रस्तुतियों की गुणवत्ता की प्रशंसा की। उन्होंने इंजीनियरों से प्रासंगिक बने रहने, त्वरित निर्णय लेने और चुनौतियों को अवसरों में बदलने का आग्रह किया। रामागुंडम में फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट के अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने उद्योग–संस्थान सहयोग को सतत विकास का मार्ग बताया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वाले इंजीनियरों को वरिष्ठ प्रबंधन द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में अशोक कुमार यादव, उप महाप्रबंधक (टीएमडी) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। यह आयोजन विंध्याचल स्टेशन की नवाचार, प्रतिबद्धता और इंजीनियरिंग उत्कृष्टता की संस्कृति का सशक्त प्रमाण बना।
